नई दिल्ली:
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया।
ज्ञात हो कि जनरल वीके सिंह ने समाचार पत्र 'द हिन्दू' को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया था कि 600 घटिया दर्जे के वाहनों की खरीद के लिए सेना के एक पूर्व अधिकारी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी और इस बारे में उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया था।
तेजिंदर सिंह ने अपनी इस शिकायत में चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल किए हैं। मामले की सुनवाई 29 मार्च को पटियाला हाउस अदालत में होगी।
ज्ञात हो कि जनरल वीके सिंह ने समाचार पत्र 'द हिन्दू' को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया था कि 600 घटिया दर्जे के वाहनों की खरीद के लिए सेना के एक पूर्व अधिकारी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी और इस बारे में उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया था।
तेजिंदर सिंह ने अपनी इस शिकायत में चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल किए हैं। मामले की सुनवाई 29 मार्च को पटियाला हाउस अदालत में होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं