विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का तेजस्वी यादव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

देश में जारी लॉकडाउन के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. इस साल के अंत में बिहार में होने वाले चुनाव से पहले राज्य के विपक्षी नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का तेजस्वी यादव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में जारी लॉकडाउन के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. इस साल के अंत में बिहार में होने वाले चुनाव से पहले राज्य के विपक्षी नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र कोटा में फंसे हुए हैं.मीडिया में खबर आने के बाद छात्रों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आयी है. सरकार ने  छात्रों को वापस अपने राज्य लाने की योजना बनाई है. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDTV से बात करते हुए कहा कि जैसे विशेष बसें कोटा से छात्रों को लाने के लिए चलायी जा रही हैं वो लॉकडाउन के पूरे कॉन्सेप्ट के साथ अन्याय है. लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बहाने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत भी किया है. 

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है "उप्र के मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है लेकिन बिहार का क्या करे जहां हज़ारों छात्र कोटा के ज़िलाधिकारी से विशेष अनुमति लेकर आए लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें बिहार सीमा पर रोक प्रदेश में नहीं घुसने दिया?विद्यार्थी हो या अप्रवासी मज़दूर बिहार सरकार ने संकट में सभी को त्याग दिया है."

गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

VIDEO:राजस्थान के कोटा से वापिस आएंगे यूपी के छात्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: