बिहार (Bihar) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान को लेकर की गई मांग का भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए. इसके साथ ही तेजस्वी ने मांग की है कि इन दोनों नेताओं की जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह जी एवं स्व० रामविलास पासवान जी की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की माँग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार को पत्र लिखा। pic.twitter.com/8ImM0TWvbK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2021
सुशील मोदी ने तेजस्वी की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि रामविलास एनडीए के शिल्पी थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के विकास और राष्ट्रीय राजनीति में जो बड़ी भूमिका निभायी, उसे देखते हुए पटना में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए. उन्होंने दलितों को आगे बढाने के लिए लगातार संघर्ष किया, लेकिन कभी नफरत की राजनीति नहीं की. उनकी जयंती पर राजकीय समारोह होना चाहिए.
सुशील मोदी ने कहा कि रामविलास पासवान ने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र भाई मोदी की यशस्वी सरकारों में रह कर देश की सेवा की. रेल मंत्री के रूप में उनके योगदान को बिहार कभी नहीं भुला सकता. 1977 में आपातकाल हटने के बाद पहले संसदीय चुनाव में रामविलास पासवान ने सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीतने का रिकार्ड बनाया था. ऐसे लोकप्रिय नेता की पहली बरसी पर सभी दलों और वर्गों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
- - ये भी पढ़ें - -
* Viral Video: मिलिए बिहार की दूसरी शारदा सिन्हा से, आवाज़ सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे
* "जेपी, लोहिया की विचारधारा को पाठ्यक्रम में शामिल करें": कुलपतियों की बैठक में बोले बिहार के राज्यपाल
* Bihar: बच्चों में वायरल फीवर के केसों ने बढ़ाई चिंता, राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं