
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी 'मुफ्त लैपटॉप' वितरण योजना के फैज़ाबाद समारोह में भाग लेने आई एक 18-वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। यह लड़की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाई-प्रोफाइल संसदीय क्षेत्र अमेठी की रहने वाली है, जो फैज़ाबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।
लड़की अपनी सहेलियों के साथ दोपहर दो बजे समारोह स्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन लैपटॉप बांटने के लिए राज्य के मंत्री अवधेश प्रसाद शाम सात बजे वहां पहुंचे और कार्यक्रम रात 10 खत्म हुआ। दरअसल, सरकार अथवा कॉलेजों की तरफ से आने-जाने के लिए वाहनों की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, इसलिए इन लड़कियों ने एक जीप किराये पर ली, ताकि वे घर पहुंच सकें। जब बाकी सभी लड़कियों को उतार दिया गया, और पीड़िता अकेली रह गई, तब कथित रूप से ड्राइवर ने ही इस लड़की के साथ बलात्कार किया, और सड़क पर छोड़कर भाग गया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं