विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2015

बेंगलुरू : चलती बस में युवती से बलात्कार के आरोप में ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

बेंगलुरू : चलती बस में युवती से बलात्कार के आरोप में ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार
वारदात के बाद ड्रायवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से 40 किलोमीटर दूर एक चलती बस में युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। राज्य के होसकोट क्षेत्र के पास हुई एक निजी बस कंपनी के वाहन में यह घटना हुई है। इस घटना के बाद बस के ड्राईवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरों के मुताबिक, 18 साल की यह युवती फिलहाल होसकोट के अस्पताल में भर्ती है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि 26 साल के ड्राइवर रवि ने बस को क्लीनर (मंजुनाथ) के हवाले करने के बाद युवती के साथ बलात्कार किया। वहीं, कर्नाटक के नए गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि यह साफ करना जरूरी है कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि दिसंबर 2012 में दिल्ली की एक चलती बस में युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने दुनिया भर में भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद पीड़ित युवती की मौत हो गई थी, जिसके बाद देश भर में गुस्सा और विरोध जताया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, सामूहिक बलात्कार की वारदात, होसकोट, कर्नाटक, मिनीबस, Bangaluru, Gang Rape In India, Hoskote Region, Minibus