विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

विधानसभाओं और संसद में अधिक प्रभावी कामकाज के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाया जाना चाहिए: ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य विधानसभाओं से आग्रह किया कि वे विधायी और वित्तीय कार्यों के साथ-साथ बैठकों के लिए डिजिटल माध्यमों का व्यापक रूप से उपयोग किए जाने की संभावना पर विचार करें, जिससे राज्यों में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का कड़ाई से पालन हो सके.

विधानसभाओं और संसद में अधिक प्रभावी कामकाज के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाया जाना चाहिए: ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से राज्य विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारियों के साथ बातचीत की. बिरला ने पीठासीन अधिकारियों को बताया कि सभा में व्यवधान, विधानमंडलों की स्वायत्तता, संविधान की दसवीं अनुसूची तथा सूचना प्रौद्योगिकी और इससे जुड़े मामलों की जांच के लिए पहले गठित की गई पीठासीन अधिकारियों की चार समितियों ने अपने रिपोर्टों को अंतिम रूप देने में काफी अच्छा काम किया है और वे समय पर अपने रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगी. लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य विधानसभाओं से आग्रह किया कि वे विधायी और वित्तीय कार्यों के साथ-साथ बैठकों और फ़ाइल चलाने जैसे रूटीन कामों में डिजिटल प्रौद्योगिकी का व्यापक रूप से उपयोग किए जाने की संभावना पर विचार करें ताकि उनके राज्यों में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का कड़ाई से पालन हो सके.

उन्होने कहा कि विधानसभाओं और संसद में अधिक प्रभावी काम-काज के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाया जाना चाहिए. ओम बिरला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस महामारी के चलते बहुत मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं और इसे फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं. उन्होने कहा कि मिलजुल कर काम करने और आपदा प्रबंधन के बेहतरीन प्रयासों से भारत में इस रोग से होने वाले नुकसान को कम करने में बहुत मदद मिली है.

कोरोनावायरस से जंग में 'अव्वल' नोएडा, अब तक कोई मौत नहीं, 102 मरीज़ों में 44 ठीक होकर घर पहुंचे

ओम बिरला ने यह भी कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ जनता की ताकत भी जुड़ी हुई है जिससे परिस्थितियों को संभालने में बहुत मदद मिली है. उन्होने जनता के सहयोग और इस स्थिति का मुक़ाबला पूरे जोश से करने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि अभी हालात नियंत्रण में है और सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. देश से बाहर इस महामारी के प्रभाव को कम करने के भारत के प्रयासों के बारे में बात करते हुए  बिरला ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुरूप भारत ने जहां भी संभव हुआ, दवाइयाँ और दूसरे जरूरी सामान की सप्लाई करके दूसरे देशों की मदद करने की कोशिश की है. 

देश में 24 घंटे में कोरोना से 50 मौतें, 1,383 नए मामले आए; अब तक 640 ने गंवाई जान 

इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष को बताया गया कि अनेक राज्यों ने प्रभावित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कई कदम उठाए हैं. उन्हें यह जानकारी भी दी गई कि अनेक राज्यों के विधायकों ने केंद्र और राज्य स्तर पर कोविड 19 राहत कोष में बढ़चढ़ कर योगदान किया है. अनेक राज्यों ने लाभ प्राप्तकर्ताओं के बैंक खातों में धनराशि अंतरित करके लोगों को प्रत्यक्ष रूप से राहत पहुंचाई है. राज्यों ने गरीबों और बेघर लोगों को पका हुआ खाना उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं और उन्हें चावल, आटा और तेल आदि जैसा राशन का सामान भी दिया है. 

International Earth Day पर PM मोदी ने जताया धरती मां का आभार, बोले- कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं की करें जय-जयकार

इसके अलावा कई पीठासीन अधिकारियों ने ओम बिरला को देश के अनेक भागों में फंसे हुए कामगारों की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्हें यह भी बताया गया कि कोटा के शैक्षिक केंद्र में बड़ी संख्या में छात्र फंसे हुए हैं जो बिरला का निर्वाचन क्षेत्र भी है. बिरला ने पीठासीन अधिकारियों को आश्वासन दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कि फंसे हुए छात्रों और कामगारों को सभी आवश्यक सहायता दी जाए. उन्होंने सभी राज्य विधान सभाओं से अनुरोध किया कि वे विभिन्न राज्य विधानसभाओं और संसद के बीच जानकारी के रियल टाइम आदान प्रदान के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें जिससे विधायकों और सांसदों को कोविड 19 से उत्पन्न स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए अपने कर्तव्य अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com