चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) का असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार के बाद मंगलवार के दिन भी देखने मिला. अरब सागर में बहे बार्ज (Barge/बड़ी नौका) P305 से लोगों को बचाने का काम भी दिन भर जारी रहा. सोमवार दोपहर मुंबई के करीब अरब सागर में जब चक्रवाती तूफान ताउते गुज़र रहा था, तो इसका असर अरब सागर में मौजूद दो बार्ज पर पड़ा जिसमें कुल 410 लोग थे. बार्ज P305 मुंबई हाई में फंस गया था जिसमें करीब 273 लोग सवार थे. इसे बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को भेजा गया, लेकिन समुद्र में आए तूफान के कारण बार्ज P305 डूब गया. मंगलवार शाम तक नौसेना ने कुल 180 लोगों को बचा लिया था जिसमें जहाज़ में कुक का काम करने वाले रविन्द्र सिंह भी शामिल हैं.
'ताउते' का असर: पैदल जा रही महिला के ऊपर अचानक गिरा पेड़, VIDEO में देखिए कैसे बची जान
नौसेना ने तो साहस दिखाकर कई लोगों की जान बचा ली, लेकिन सवाल है कि ONGC में यह चूक किसने की? मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि 130 साल में पहली बार मुंबई में इतनी तेज हवाएं चली हैं. अब सवाल मौसम विभाग की तैयारियों को लेकर भी उठ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि तूफान के दिन मौसम विभाग का राडार काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से मौसम विभाग ने पहले ऑरेंज और बाद में रेड अलर्ट दिया. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मौसम विभाग की गलती के वजह से समुद्र में बार्ज डूब गया. मौसम विभाग के अधिकारी इस पर जवाब देने से बचते दिखे.
Video : तूफानी 'ताउते' के बीच समंदर में फंसे लोगों की INS कोलकाता ने ऐसे बचाई जान
Cyclone Tauktae के कारण मुंबई के अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की तस्वीरें सामने आईं तो वहीं विक्रोली में पेड़ गिरने के कारण महिला बाल-बाल बची. पिछले एक साल में यह दूसरा बड़ा तूफान है, जिसका असर मुंबई पर पड़ा. विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग का असर अरब सागर पर दिख रहा है और आने वाले दिनों में ऐसे और तूफान शहर के करीब आ सकते हैं. विशेषज्ञ महेश पलावत कहते हैं, 'समुद्र गरम हो रहा है और भविष्य में ऐसे और तूफान आ सकते हैं.' ताउते के कारण हुई तबाही से जहां शहर उबर रहा है तो वहीं यह सवाल भी उठा है कि भविष्य में इस तरह के तूफान से बचने के लिए क्या मुंबई तैयार है?
चक्रवात 'ताउते' : पैदल जा रही थी महिला तभी टूटकर गिरा पेड़, देखिए कैसे बची जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं