
सीएम अरविंद केजरीवाल... (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
400 करोड़ के वॉटर टैंकर घोटाले में ACB कर सकती है पूछताछ
हाल ही में उपराज्यपाल ने मामले में एसीबी जांच के आदेश दिए थे
बीजेपी ने कहा, केजरीवाल सरकार ने मामले की रिपोर्ट दबाए रखी
वहीं बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत की है कि जब केजरीवाल सरकार को जुलाई 2015 में ही इस घोटाले का पता चल गया था तो वह क्यों इससे जुड़ी रिपोर्ट 11 महीने तक दबाकर बैठे रही।

कपिल मिश्रा की केजरीवाल को चिट्ठी की खास बातें
28 अगस्त 2015 को लिखी चिट्ठी
जल मंत्री बनने के बाद जांच को कमेटी
टैंकर घोटाले की जांच के लिए कमेटी
डीजेबी अध्यक्ष, शीला दीक्षित ने नियम तोड़े
दिल्ली जल बोर्ड को 400 करोड़ का नुकसान
मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज हो
रिपोर्ट के आधार पर शामिल लोगों पर हो FIR
ये बड़ा घोटाला, सरकार को अस्थिर करने की कोशिश संभव
मुझे मंत्री पद से हटाने की भी कोशिश संभव
इस मामले पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने क्या कहा
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है उन लोगों ने ही जांच की और अब विजेंदर गुप्ता कह रहे हैं कि हमने एक साल में कोई कार्रवाई नहीं की, अरे बीजेपी की मोदी सरकार को दो साल हो गए हैं, उन्होंने कौन-सा कांग्रेस पर कार्रवाई की है।
मुकेश मीणा का बयान
एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा ने कहा कि विजेंदर गुप्ता ने फाइल दबाकर रखने की शिकायत की थी। एफआईआर दर्ज हुई है। जिस जिसके पास रिपोर्ट गई और लंबे समय तक रखी रही उनसे पूछताछ होगी।
सीएम केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित टैंकर घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में अपना नाम शामिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने इस कदम का 'स्वागत' किया और कहा कि वह 'खुश' हैं कि पीएम मोदी ने यह बात स्वीकारी कि 'उनकी लड़ाई सीधी' उनके (केजरीवाल) के खिलाफ है।
सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है
मोदी जी, आपकी CBI, ACB वगैरा से हम नहीं डरते।
मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ FIR नहीं की, सोनिया के खिलाफ FIR नहीं की, किसी घोटाले में FIR नहीं की, जिनका जिक्र कर कर के आप PM बने?(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016
मुझे ख़ुशी है आपने स्वीकार किया कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है।(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं