विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ने पी. चिदंबरम पर साधा निशाना

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ने पी. चिदंबरम पर साधा निशाना
पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)
चेन्नई: तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ई.वी.के.एस. इलानगोवन ने डीएमके के साथ सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर आलोचनात्मक टिप्पणी के लिए पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी पी. चिदंबरम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री एक 'जीनियस' हैं।

गौरतलब है कि चिदंबरम ने 16 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए डीएमके के साथ सीटों के बंटवारे पर असंतोष जताया था। उन्होंने रविवार को कहा था कि कांग्रेस को वे सीटें दी गई हैं, जिनकी उसे जरूरत नहीं थी।

इसे लेकर संवाददाताओं की प्रतिक्रिया मांगने पर इलानगोवन ने कहा, 'वह एक विद्वान व्यक्ति हैं और एक बड़े जीनियस हैं। मैं उनकी टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, कांग्रेस, ई.वी.के.एस. इलानगोवन, डीएमके, पी. चिदंबरम, Tamilnadu, Congress, P. Chidambaram, DMK