तमिलनाडु : जाली नोटों के छापेखाने का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में जाली नोटों के छापेखाने का आज भंडाफोड़ किया गया और एक करोड़ रुपये के मूल्य के 6,000 जाली नोट बरामद किए गए.

तमिलनाडु : जाली नोटों के छापेखाने का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • जाली नोटों के छापेखाने का भंडाफोड़
  • एक आरोपी गिरफ्तार
  • एक करोड़ रुपये के मूल्य के 6,000 जाली नोट बरामद किए गए
कोयम्बटूर:

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में जाली नोटों के छापेखाने का आज भंडाफोड़ किया गया और एक करोड़ रुपये के मूल्य के 6,000 जाली नोट बरामद किए गए. इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आज एक वाहन की तलाशी के दौरान एक युवक अपने दुपहिया वाहन पर 2,000 रुपये के नोट बड़ी संख्या में ले जाते हुए पाया गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 100 और 500 रुपये के नकली नोट छापने वाला गिरोह सक्रिय, एक आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 83 लाख रुपये के नोट बरामद किए गए. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में वेलान्दिपलायम में एक मकान की तलाशी ली तथा 20 रुपये के मूल्य के नकली नोट बरामद किए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक कम्प्यूटर, प्रिंटर और कटिंग 

VIDEO: 'फिल्मी' नोट चलाने वाला गिरोह गिरफ्तार
मशीन भी बरामद की गई. मामले की जांच चल रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com