विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2021

'DMK एंटी-हिंदू है, तमिल को बचाना है तो हिंदुत्व लाना होगा' : तमिलनाडु में हमलावर BJP नेता तेजस्वी सूर्या

BJYM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने तमिलनाडु के एक कार्यक्रम में DMK पर खूब हमला बोला और कहा कि पार्टी की विचारधारा एंटी-हिंदू हैं और इसे हराना ही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ही तमिलनाडु और तमिल भाषा की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है.

'DMK एंटी-हिंदू है, तमिल को बचाना है तो हिंदुत्व लाना होगा' : तमिलनाडु में हमलावर BJP नेता तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने तमिलनाडु में DMK को 'एंटी-हिंदू' पार्टी बताया.
सेलम:

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रविवार को तमिलनाडु में थे और वो यहां द्रविड़ मुनेत्र कणगम (DMK) के खिलाफ काफी हमलावर नजर आए. तेजस्वी ने पार्टी को 'हिंदू-विरोधी' बताते हुए कहा कि एमके स्टालिन की पार्टी को हराना होगा क्योंकि 'बस बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो भारत में सभी भाषाओं को सम्मान और बढ़ावा देती है.'

BJYM के एक कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 'DMK यहां पर खराब और खतरनाक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, जो हिंदू-विरोधी है. हर तमिल एक गर्वित हिंदू है. यह ऐसी पवित्र धरती है, जहां देश में सबसे ज्यादा मंदिर हैं. तमिलनाडु का एक-एक इंच पवित्र है, लेकिन DMK एंटी-हिंदू है, इसलिए हमें इन्हें हराना होगा.' उन्होंने इसपर जोर दिया कि उनकी पार्टी ही तमिलनाडु की आत्मा और तमिल भाषा का प्रतिनिधित्व करती है.

उन्होंने कहा, 'अगर तमिल को बचाना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा. अगर कन्नड़ को बचाना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा. बीजेपी तमिलनाडु और तमिल भाषा की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है.' 

सूर्या ने कहा कि डीएमके के लिए परिवार ही पार्टी है, जबकि बीजेपी के लिए पार्टी ही परिवार है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि 'डीएमकी की एंटी-हिंदू विचारधारा को चुनौती देनी ही होगी. जब वो सत्ता में होते हैं तो वो हिंदू संस्थाओं और आस्था पर हमला करते हैं लेकिन जब सत्ता से बाहर होते हैं तो हिंदू वोट मांगते हैं, ऐसा नहीं चलेगा.'

बता दें कि तमिलनाडु में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आयरलैंड और भारत के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे, दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी खास झलक
'DMK एंटी-हिंदू है, तमिल को बचाना है तो हिंदुत्व लाना होगा' : तमिलनाडु में हमलावर BJP नेता तेजस्वी सूर्या
यूक्रेन टु इटली 'मिशन मोदी': पहले 100 दिन में कहां क्यों गए PM मोदी, जानिए जयशंकर ने क्या बताया
Next Article
यूक्रेन टु इटली 'मिशन मोदी': पहले 100 दिन में कहां क्यों गए PM मोदी, जानिए जयशंकर ने क्या बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com