यह ख़बर 18 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तमिलनाडु पुलिस ने ईलम समर्थक जनसभा पर प्रतिबंध लगाया

खास बातें

  • तमिल ईलम समर्थित जनसभा को पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित कर दिया। इसमें जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक भी हिस्सा लेने वाले थे। समर्थकों ने सभा स्थल पर लिट्टे के मारे जा चुके प्रमुख वी प्रभाकरण की तस्वीरें लगाई थीं।
कुड्डलोर:

तमिल ईलम समर्थित जनसभा को पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित कर दिया। इसमें जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक भी हिस्सा लेने वाले थे। समर्थकों ने सभा स्थल पर लिट्टे के मारे जा चुके प्रमुख वी प्रभाकरण की तस्वीरें लगाई थीं।

पुलिस अधीक्षक राधिका ने कहा कि फिल्म निर्देशक सीमान के नेतृत्व में नाम तामीझार को अलग तमिल ईलम के समर्थन में बैठक करने की अनुमति वापस ले ली गई क्योंकि आयोजकों ने कुछ शर्तों का उल्लंघन किया था।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने शर्तों का उल्लंघन किया और पूरे शहर में बैनर एवं पोस्टर के साथ प्रभाकरण की तस्वीरें लगाईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस निरीक्षक वी रामचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने बैनर और पोस्टर हटा लिए और आयोजकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।