विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

तमिलनाडु पुलिस हिरासत में मौत मामला: CBI ने जांच की शुरू, दो FIR दर्ज कीं..

इस मामले में तमिलनाडु पुलिस के कई कर्मी जांच के दायरे में है और कई को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

तमिलनाडु पुलिस हिरासत में मौत मामला: CBI ने जांच की शुरू, दो FIR दर्ज कीं..
Tamil Nadu Custodial Deaths: बेनिक्स और जयराज की कथित यातना के कारण पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Custodial Deaths: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तूतकुड़ी जिले के सथानकुलम थाने में पुलिसकर्मियों की कथित यातना के बाद पिता और पुत्र की मौत के मामले की जांच का काम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संभाल लिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जांच के लिए एक विशेष दल को रवाना किया है. इस मामले में तमिलनाडु पुलिस के कई कर्मी जांच के दायरे में है और कई को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने बताया, ‘‘सीबीआई (CBI) ने तमिलनाडु सरकार के अनुरोध और इस संबंध में भारत सरकार की अधिसूचना के तहत तूतूकुड़ी जिले के कोविलपट्टी में दो व्यापारियों की हिरासत में मौत (Custodial Deaths) के आरोपों में दो मामले भी दर्ज किए हैं.''

उन्होंने कहा कि सीबीआई इन मामलों की जांच कर रही है. तूतीकोरिन कोविलपट्टी ईस्ट पुलिस थाने में 2020 के अपराध संख्या 649 और 2020 के अपराध संख्या 650 के तौर पर इन मामलों को दर्ज किया गया है.सूत्रों ने बताया कि टीम मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की हिरासत हासिल करने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि बेनिक्स और जयराज की क्रमश: 22 और 23 जून को तूतीकोरिन जिले की सातनकुलम पुलिस की कथित यातना के बाद मौत हो गई थी. इन दोनों को 19 जून को गिरफ्तार किया गया था.

इन दोनों को कोविड-19 लॉकडाउन के कारण लागू निषेधात्मक आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के निर्देश पर इस समय मामले की जांच सीबी-सीआईडी (अपराध जांच विभाग) कर रही है. इस मामले में अब तक एक निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Haryana Exit Poll Result : किसके हाथ हरियाणा की सत्ता की बागडोर? कुछ ही देर में एक्जिट पोल
तमिलनाडु पुलिस हिरासत में मौत मामला: CBI ने जांच की शुरू, दो FIR दर्ज कीं..
आपकी बेटी शादीशुदा तो दूसरी लड़कियों को क्यों बना रहे संन्यासी...;  जब हाई कोर्ट ने जग्गी वासुदेव से पूछा ये सवाल
Next Article
आपकी बेटी शादीशुदा तो दूसरी लड़कियों को क्यों बना रहे संन्यासी...; जब हाई कोर्ट ने जग्गी वासुदेव से पूछा ये सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com