तमिलनाडु: पटाखे की दुकान में धमाका, पांच की मौत

राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दु:ख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों प्रति संवेदना जतायी और गंभीर रूप से घायल लोगों को भी एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.

तमिलनाडु: पटाखे की दुकान में धमाका, पांच की मौत

तमिलनाडु में पटाखे की एक दुकान में धमाका होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)

चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरीचि जिले के शंकरपुरम में पटाखे की एक दुकान में धमाका होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और उतनी ही संख्या में लोग घायल हो गए. मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी है.

राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दु:ख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों प्रति संवेदना जतायी और गंभीर रूप से घायल लोगों को भी एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "दीवाली से पहले शंकरपुरम में पटाखों की दुकान में मालिक और कर्मचारी समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई."

छोटे बच्चे के साथ झरने में फंस गई थी मां, लोगों ने जान पर खेलकर बचाई जान, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

विस्फोट में घायल हुए पांच लोगों को कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शंकरपुरम और कल्लाकुरिची से दमकल की गाड़ियां आग की लपटों को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं, यहां तक ​​​​कि पटाखों के विस्फोट के कारण अचानक हुए विस्फोट से शहर में खलबली मच गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, सीएम स्टालिन ने एक ट्वीट में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों को बेहतरीन इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.