यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अखबार कार्यालय पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करें : काटजू

खास बातें

  • एक आखबार के मुंबई स्थित कार्यालय परिसर पर हुये हमले को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।
नई दिल्ली:

एक अखबार के मुंबई स्थित कार्यालय परिसर पर हुये हमले को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखे में पत्र में काटजू ने कहा, ‘‘मुझे कई सूत्रों के जरिये एक अखबार के मुंबई स्थित कार्यालय पर हमले और वहां तोड़फोड़ करने के बारे में पता चला है। लोकतंत्र में यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’ काटजू ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 :1: :अ: के तहत मीडिया को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और भारतीय प्रेस परिषद अधिनियम की धारा 13 के तहत मीडिया की स्वतंत्रता बनाये रखना प्रेस परिषद का कर्तव्य है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com