भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी और दिल्ली इकाई के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं और इसके अनुसार दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा हरि नगर से और पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के प्रमुख मनीष सिंह दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। हरिनगर से टिकट मिलने के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा 'How's The Josh'.
How's the Josh #Bagga4HariNagar pic.twitter.com/rEunmvNF2E
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 21, 2020
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने साथ ही आम आदमी पार्टी के ऊपर हमला करते हुए कहा "आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतेगी, केजरीवाल जी को इस बात का डर है, इसीलिए मतदान से 15 दिन पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कार्यालय में दस्तावेज जलाए गए."
Tajinder Pal Singh Bagga, BJP candidate from Hari Nagar: BJP will win more than 50 seats in the upcoming Assembly elections, Kejriwal ji is afraid of this. That is why documents were burnt at Delhi Transport Corporation (DTC) office, 15 days before the polls. #DelhiElections pic.twitter.com/QQJAooLers
— ANI (@ANI) January 21, 2020
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के साथ मिल कर चुनाव नहीं लड़ने की सोमवार रात घोषणा की जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर शिअद की राय भिन्न है और इसी के चलते उसने भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. भाजपा ने उन सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जहां से दिल्ली .दरा और रमेश खन्ना को राजौरी गार्डन से टिकट दिया गया है. इनके अलावा सुमनलता शौकीन नांगलोई जाट से, रविंद्र चौधरी कस्तूरबा नगर से, कुसुम खत्री महरौली से और अनिल गोयल कृष्णा नगर से उम्मीदवार हैं.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आखिर क्यों नहीं उतारा BJP और कांग्रेस ने कोई बड़ा चेहरा?
भाजपा ने तीन सीटें सहयोगी दल जद (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपपी) के लिए छोड़ी हैं. जद (यू) बुराड़ी तथा संगम विहार वहीं लोजपा सीमापुरी सीट से अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी.
VIDEO: भारतीय GDP में गिरावट का असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है: गीता गोपीनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं