विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

केरल सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी टीपी सेनकुमार को राज्य डीजीपी के पद पर किया बहाल

केरल सरकार ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी टीपी सेनकुमार को राज्य डीजीपी (कानून व्यवस्था) के पद पर बहाल किया. यह बहाली ऐसे दिन हुई जब उच्चतम न्यायालय ने उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ किया.

केरल सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी टीपी सेनकुमार को राज्य डीजीपी के पद पर किया बहाल
टीपी सेनकुमार (फाइल फोटो)
तिरूवनंतपुरम: केरल सरकार ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी टीपी सेनकुमार को राज्य डीजीपी (कानून व्यवस्था) के पद पर बहाल किया. यह बहाली ऐसे दिन हुई जब उच्चतम न्यायालय ने उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ किया. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज रात इस संबंध में जरूरी फाइलों पर हस्ताक्षर किये और सरकारी आदेश कल जारी किया जाएगा.

शीर्ष अदालत ने 24 अप्रैल को सेनकुमार की बहाली के निर्देश दिये थे और कहा था कि एलडीएफ सरकार ने ‘‘अनुचित’’ और ‘‘एकपक्षीय’’ तरीके से उनका तबादला किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: