पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कुछ वीडियो शेयर कर अपनी जगहंसाई करवा ली. इमरान खान ने शुक्रवार देर रात बांग्लादेश के कुछ हिंसक वीडियो को भारत का बताते हुए शेयर किया था. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के खिलाफ भारतीय पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. वीडियो के भारत का न होने की पोल खुलते ही उन्होंने सभी वीडियो डिलीट कर दिए. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान को इरादतन मुजरिम करार दिया. अकबरुद्दीन ने वीडियो के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं.'
PAK पीएम इमरान खान के भांजे को जेल जाने से पहले ही मिली जमानत, दंगे की फुटेज में आए थे नजर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इमरान खान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'फर्जी खबर ट्वीट करो. पकड़े जाओ. ट्वीट डिलीट करो. फिर से ऐसा करो.' बताते चलें कि पाकिस्तानी पीएम ने तीन वीडियो शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था कि यूपी पुलिस मुस्लिमों के खिलाफ अभियान चला रही है और उनपर जुल्म कर रही है.
Repeat Offenders...#Oldhabitsdiehard pic.twitter.com/wmsmuiMOjf
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 3, 2020
वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद पता चला कि यह वीडियो भारत के नहीं बल्कि बांग्लादेश के हैं. इसको लेकर इमरान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. इमरान खान को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने तीनों वीडियो डिलीट कर दिए. बता दें कि इन वीडियो को 2013 में बनाया गया था. वीडियो में बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन के जवान नजर आ रहे थे. इमरान खान ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से जोड़ते हुए इन वीडियो को ट्वीट किया था.
इमरान ने यूपी बता Tweet किया बांग्लादेश का VIDEO, लिखा- 'मुस्लिमों पर बर्बरता कर रही भारतीय पुलिस'
VIDEO: इमरान खान ने मुझे और नवजोत को दिया न्योता : नवजोत कौर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं