
(प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोवा में सूर्यास्त होने के बाद और शराब पीकर नहीं कर सकेंगे तैराकी
पिछले हफ्ते गोवा में डूबने की तीन घटनाएं सामने आई थीं
यह तीनों घटनाएं शाम ढ़लने के बाद हुई थीं
यह भी पढ़ें: गोवा में अब इस वजह से बढ़ जाएगा पेट्रोल का दाम
गुरुवार को उत्तरी गोवा के अरब सागर के कैंडोलिम समुद्र तट के पास अहमदाबाद के दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. इससे कुछ दिन पहले, एक दूसरी घटना में दो लोग डूब गए थे जो यहां कैंडोलिम-कालंगूट समुद्र तट के पास समुद्र में तैराकी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: गोवा में आपात स्थिति में उतरा गोएयर का विमान
इन दुर्घटनाओं के बाद, राज्य को जीवनरक्षक मुहैया कराने वाली एक निजी एजेंसी ने अशांत समुद्र में तैराकी न करने के लिए परामर्श जारी किए थे. सूत्रों के मुताबिक, हाल की सभी घटनाएं सूर्यास्त के बाद हुई जब इन तटों पर जीवनरक्षक गार्ड मौजूद नहीं होते.
VIDEO: गोवा में नदी पर बना पुल बहा, एक की मौत, कई घायल
पर्यटन विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिकक, विभाग ने सूर्यास्त के बाद समुद्र में तैराकी को प्रतिबंधित करने के लिए एक कड़ा कानून लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं