विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

भारत और पाकिस्‍तान की विदेश सचिव बातचीत पर अभी भी सस्‍पेंस...

भारत और पाकिस्‍तान की विदेश सचिव बातचीत पर अभी भी सस्‍पेंस...
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत पर अभी कुछ दिन और सस्पेंस बना रह सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पेरिस में हैं और विदेश सचिव एस जयशंकर भी देश के बाहर हैं। ऐसे में ये बातचीत कुछ दिनों के लिए टाली जा सकती है।

हालांकि भारत ने 15 तारीख़ की मुलाक़ात पर कभी आधिकारिक पुष्टि की भी नहीं थी, लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से इस तारीख़ को ही विदेश सचिवों की मुलाक़ात होने की बात कही जा रही थी।

इससे पहले कल यानि सोमवार को भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने की ख़बर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बेबुनियाद बताया। NDTV इंडिया से बातचीत में डोभाल ने कहा कि भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता रद्द नहीं हुई है। हालांकि अभी इसकी तारीख़ तय नहीं है।

वहीं, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा था कि भारत-पाक विदेश सचिवों की मुलाक़ात तय समय पर ही होगी। अज़ीज़ ने कहा कि भारत के दिए सबूतों के आधार पर हम पठानकोट हमले की जांच कर रहे हैं और भारत-पाक विदेश सचिवों की मुलाक़ात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्‍तान, भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता, अजीत डोभाल, एस जयशंकर, पाकिस्‍तान सरकार, India-Pakistan, India Pakistan Foreign Secretary Level Talks, Ajit Dobhal, S Jaishankar, Pakistan Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com