विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2019

TMC से निलंबित इस नेता से ममता बनर्जी ने करीब 6 साल बाद की मुलाकात, जानिए क्या है मामला

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता कुणाल घोष ने करीब 6 साल बाद शनिवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की

TMC से निलंबित इस नेता से ममता बनर्जी ने करीब 6 साल बाद की मुलाकात, जानिए क्या है मामला
  • तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता कुणाल घोष ने की ममता से मुलाकात
  • घोष ने कहा- बहुत अच्छी बैठक थी और कई विषयों पर हुई चर्चा
  • घोष ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक से भी मुलाकात की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने करीब 6 साल बाद शनिवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की. घोष ने कहा कि यह एक "बहुत अच्छी बैठक" थी और उन्होंने बनर्जी के साथ कई विषयों पर चर्चा की. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद ने पार्टी नेता और बनर्जी के भतीजे अभिषेक से भी मुलाकात की. घोष ने कहा, "छह साल बाद मुख्यमंत्री से मिलना अच्छा रहा. यह एक खुली बैठक थी. हमने कई विषयों पर बातचीत की." यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक पार्टी में उनके फिर से कामकाज शुरू करने की दिशा में एक कदम है तो उन्होंने कहा, "मैं उस सब में नहीं जाना चाहता...हालांकि कुछ मुद्दों पर पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद थे, मैंने अपनी राजनीतिक संबद्धता को नहीं बदला है." 

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में जल्द से जल्द बीजेपी की सरकार बनवाना मोदी सरकार की इस मंत्री का टारगेट

घोष को नवंबर, 2013 में बिधाननगर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल ने शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य थे. उन्हें 2016 में जमानत मिली थी. (इनपुट: भाषा)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com