यह ख़बर 24 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तिरंगा यात्रा : सुषमा, जेटली, अनंत हिरासत में

खास बातें

  • सुषमा ने ट्विटर पर लिखा है, "हमें गिरफ्तार कर लिया गया है और अलग-अलग कारों में ले जाया जा रहा है। कहां ले जाया जा रहा है कुछ पता नहीं।"
जम्मू:

श्रीनगर के लाल चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जम्मू पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आला नेताओं सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और अनंत कुमार को जम्मू हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। भाजयुमो द्वारा निकाली गई राष्ट्रीय एकता यात्रा में हिस्सा लेने के लिए तीनों नेता सोमवार अपराह्न् जम्मू पहुंचे। यहां से उनका श्रीनगर जाने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने उन्हें जम्मू हवाई अड्डे से बाहर जाने और शहर में प्रवेश करने से रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने सुषमा, जेटली और अनंत से कहा कि शहर में उनके प्रवेश से समस्या पैदा हो सकती है। इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर जुट गए और अपने नेताओं को शहर में जाने की इजाजत देने की मांग करने लगे। लगभग पांच घंटे तक इन नेताओं को हवाई अड्डे पर रोके रखने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सुषमा ने ट्विटर पर लिखा है, "हमें गिरफ्तार कर लिया गया है और अलग-अलग कारों में ले जाया जा रहा है। कहां ले जाया जा रहा है कुछ पता नहीं।" उन्होंने लिखा, "उन्होंने हमारे सामान ले लिए हैं और तीन अलग-अलग कारों में रख दिया है।" इससे पहले उन्होंने लिखा, "जैसे ही हम जम्मू पहुंचे, हमने पाया कि टर्मिनल के दरवाजों को बंद कर दिया गया है। हमें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने (पुलिस) हमें धारा 144 का हवाला दिया है। वे चाहते हैं कि हम वापस लौट जाएं।" सुषमा ने आगे लिखा है, "हमारा अपराध क्या है? हम सिर्फ अपने राष्ट्रीय झंडे को फहराना चाहते हैं।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com