विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग को पाकिस्तानी लड़की का चिकित्सा वीजा मंजूर करने को कहा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को आंख के कैंसर से जूझ रही पांच साल की एक पाकिस्तानी लड़की को भारत में इलाज के लिए तत्काल चिकित्सा वीजा जारी करने का  निर्देश दिया.

सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग को पाकिस्तानी लड़की का चिकित्सा वीजा मंजूर करने को कहा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को आंख के कैंसर से जूझ रही पांच साल की एक पाकिस्तानी लड़की को भारत में इलाज के लिए तत्काल चिकित्सा वीजा जारी करने का  निर्देश दिया. पांच वर्षीय बच्ची अनामता फारुख के माता-पिता ने बच्ची के चिकित्सा वीजा के लिए आग्रह किया था. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से तत्काल वीजा जारी करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: लिवर ट्रांसप्लांट के लिए पाकिस्तानी महिला को सुषमा स्वराज देंगी वीजा

उन्होंने कहा कि भारत में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण के लिए एक और पाकिस्तानी बच्चे को वीजा दिया जा रहा है. स्वराज ने बच्चे के पिता से कहा, ' हम आपके बेटे के अस्थि मज्जा प्रतिरोपण के लिए चिकित्सा वीजा दे रहे हैं. मैं उसके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.'

VIDEO: यूएन में बोलीं सुषमा, हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने जेहादी
विदेश मंत्री ने घोषणा की कि लिवर प्रतिरोपण के लिए दो पाकिस्तानी पुरुषों को भी वीजा दिया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com