विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2013

सुषमा ने सोनिया के दावे को दी चुनौती, कहा- एनडीए की होगी सत्ता में वापसी

सुषमा ने सोनिया के दावे को दी चुनौती, कहा- एनडीए की होगी सत्ता में वापसी
सुषमा ने सोनिया के दावे को चुनौती दी है।
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस दावे को चुनौती दी कि अगले चुनाव में यूपीए सत्ता में वापस लौटेगा और दावा किया कि चुनाव के बाद एनडीए की सत्ता में वापसी होगी।

दिन में एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत में गांधी ने विश्वास व्यक्त किया था कि अगले चुनाव के बाद यूपीए सत्ता में वापस लौटेगा और सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा जनता को दिए गए अधिकार ही उसकी जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

गांधी के दावे पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर स्वराज ने कहा, ‘अगले चुनाव के बाद एनडीए शत-प्रतिशत सत्ता में वापसी करेगा।’ गांधी ने समयपूर्व चुनाव की संभावना से भी इनकार करते हुए कहा, ‘हमारा उद्देश्य कार्यकाल पूरा करना है।’ भाजपा की मांग है कि आर्थिक मंदी, रुपये की गिरती कीमत, घोटालों की कतार और कई घोटालों में केन्द्रीय मंत्रियों के शामिल होने के चलते सरकार को ताजा जनाधार हासिल करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, सोनिया गांधी, दावे को चुनौती, एनडीए की वापसी, Sonia Gandh, Sushma Swaraj