1. विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी 2019 का लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली: सीबीआई बनाम सीबीआई मामले (CBI vs CBI) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई चली. सीवीसी की रिपोर्ट पर सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के जवाब के कुछ अंश मीडिया में लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नाराजगी जताई और इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी. मगर फिर बाद में चीफ जस्टिस ने मामले को सुनना शुरू कर दिया. इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि वह सिर्फ आलोक वर्मा के वकील फली नरीमन को सुनेंगे.
4. राहुल गांधी बोले- दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर है' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है, मंत्री वसूली में लगा है
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है और लोकतंत्र रो रहा है. राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा द्वारा अपनी याचिका में केंद्रीय मंत्री, NSA और अन्य का नाम लेने के बाद ट्वीट कर सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है. इसके नए एपिसोड में CBI के DIG द्वारा एक मंत्री, NSA, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. गुजरात से लाया उसका साथी करोड़ों रुपये वसूल रहा है. अफ़सर थक गए हैं. भरोसे टूट गए हैं और लोकतंत्र रो रहा है.
5. दीपिका पादुकोण के लिए शादी के बाद तुरंत बाद आई खुशखबरी, अमिताभ के साथ इस लिस्ट में मिली जगह
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 14-15 नवंबर को अभिनेता रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली है. इटली में हुई गुपचुप शादी के बाद जोड़ी बेंगलुरु में 21 नवंबर और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगी. शादी के तुरंत बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए एक खुशखबरी आई है. जी हां, एक्ट्रेस को देश के सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह मिली है. दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड और खेल के क्षेत्र में देश में सबसे प्रभावशाली हस्तियां माना गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं