विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2012

सुषमा ने दुष्कर्म मामले में की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का आह्वान करते हुए सभी युवकों से शांति बहाल करने की अपील की है।

सुषमा ने कहा कि उन्होंने स्थिति के समाधान के लिए बैठक बुलाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘कृपया हिंसा नहीं करें। यह समाधान नहीं है। यह हमारा देश है। यह हमारी समस्या है। हम निश्चित तौर पर समाधान चाहते हैं।’ भाजपा नेत्री ने कहा, ‘मेरे नौजवान मित्रों, हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं। आपका गुस्सा जायज है। परंतु आप हमें कुछ समय दीजिए।’

सुषमा ने यह भी सुझाव दिया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को रात के समय गश्त लगाने के साथ ही थानों का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी तो कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब थी। मैंने वादा किया था कि ‘मैं रात में जागूंगी ताकि दिल्ली वाले चैन से सो सकें।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sushma Swaraj, PM, Al Party Meet, सुषमा स्वराज, सर्वदलीय बैठक, दिल्ली गैंग रेप