विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2013

गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिला : सुशील शिंदे

गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिला : सुशील शिंदे
सुशील कुमार शिंदे का फाइल फोटो
मुंबई: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली गैंगरेप मामले में चार दोषियों को मृत्युदंड सुनाए जाने का स्वागत करते हुए आज कहा कि पीड़िता और उसके परिवार को इंसाफ मिला है।

शिंदे ने कहा, यह दुर्लभतम मामला था। पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिला है। मैं अदालत के आदेश का स्वागत करता हूं।
मंत्री ने कहा, न्याय देवता ने ऐसे अपराधियों के लिए नया उदाहरण पेश किया है कि अगर आप ऐसे घृणित अपराध करेंगे तो आपको सख्त सजा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए गैंगरेप और हत्या के बहुचर्चित मामले में त्वरित अदालत ने चारों दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।

उन्होंने कहा, उस घटना के बाद देश में एक माहौल था...हमें ऐसी सजा की उम्मीद थी। बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने दावा किया था कि फैसला राजनीतिक दबाव में दिया गया है। इस दावे का परोक्ष जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, न्यायपालिका कानून का पालन करती है न कि राजनीतिक दबाव का।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार शिंदे, दिल्ली गैंगरेप, फांसी की सजा, Sushil Kumar Shinde, Delhi Gangrape, Death Sentence