नई दिल्ली:
21 जून को भारत समेत दुनियाभर के कई देशों ने योग दिवस मनाया, लेकिन इन सबके बीच रेलमंत्री सुरेश प्रभु हंसी का पात्र बन गए। उन्होंने शवासन को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया था।
दरअसल, कोच्चि में योग करते वक्त वह सो गए थे और उनकी सोते हुए तस्वीरें कई लोगों ने खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। अब उनकी यह फोटो वायरल हो रही है।
एक अखबार के मुताबिक, योग सेशन खत्म होने के बाद भी सुरेश प्रभु जब उठे नहीं, तो लोगों को शक हुआ कि आखिर हुआ क्या है। कुछ लोग घबराए तो कुछ हंसने लगे। इतने में वहां मौजूद योग इंस्ट्रक्टर उनके पास गए और उन्हें हिलाया।
झटका लगते ही सुरेश प्रभु चौंक कर उठे और तमाम दबी हंसी ठहाकों में बदल गई। प्रभु भी क्या करते यह सारी घटना तमाम लोगों ने अपने-अपने कैमरों में कैद कर ली।
दरअसल, कोच्चि में योग करते वक्त वह सो गए थे और उनकी सोते हुए तस्वीरें कई लोगों ने खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। अब उनकी यह फोटो वायरल हो रही है।
एक अखबार के मुताबिक, योग सेशन खत्म होने के बाद भी सुरेश प्रभु जब उठे नहीं, तो लोगों को शक हुआ कि आखिर हुआ क्या है। कुछ लोग घबराए तो कुछ हंसने लगे। इतने में वहां मौजूद योग इंस्ट्रक्टर उनके पास गए और उन्हें हिलाया।
झटका लगते ही सुरेश प्रभु चौंक कर उठे और तमाम दबी हंसी ठहाकों में बदल गई। प्रभु भी क्या करते यह सारी घटना तमाम लोगों ने अपने-अपने कैमरों में कैद कर ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरेश प्रभु, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, योग दिवस, Suresh Prabhu, Rail Minister Suresh Prabhu, Yoga Diwas, YogaDay