सिरा और आर आर नगर उपचुनावों में भाजपा की जीत का यकीनः येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सिरा और राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का यकीन रविवार को व्यक्त किया. इन सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है.

सिरा और आर आर नगर उपचुनावों में भाजपा की जीत का यकीनः येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो).

बेंगलुरू:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सिरा और राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का यकीन रविवार को व्यक्त किया. इन सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है.

येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से कहा, " हमें भाजपा के उम्मीदवारों की जीत का 100 प्रतिशत भरोसा है. हमारी चिंता सिर्फ यह है कि विजय के अंतर को कैसे बढ़ाया जाए." उन्होंने कहा कि उनके बेटे और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र सिरा में तीन दिन से डेरा डाले हुए हैं और वहां चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं.

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था. राज्य में बारिश के हालात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मलनद क्षेत्र के लोग पर्याप्त बारिश की वजह से अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे हैं जबकि उत्तर कर्नाटक में बारिश और बाढ़ के कारण खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

येदियुरप्पा ने कहा कि प्रभावित इलाकों में मुआवजे के वितरण का काम शुरू कर दिया गया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)