सूरजकुंड मेले की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार से सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की शुरुआत हो रही है। मेले का उद्धघाटन राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी वहां मौजूद रहेंगे।
मेले में इस बार नवोदित राज्य तेलंगाना थीम स्टेट है। 15 फरवरी तक चलने वाले मेले में इस बार 864 स्टॉल लगे हैं, जहां देश-विदेश से आए कलाकार अपनी कला की नुमाइश करेंगे। प्रशासन की ओर से इस बार पर्यटकों को अलग अंदाज में मेला घुमाने की भी व्यव्स्था की गई है।
इस बार जो पर्यटक आमसान से मेले को देखना चाहेंगे उनके लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था होगी। मेले की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से करीब 1500 पुलिसकर्मियों को यहां ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी हर कोने पर नजर रखी जा रही है।
मेले में इस बार नवोदित राज्य तेलंगाना थीम स्टेट है। 15 फरवरी तक चलने वाले मेले में इस बार 864 स्टॉल लगे हैं, जहां देश-विदेश से आए कलाकार अपनी कला की नुमाइश करेंगे। प्रशासन की ओर से इस बार पर्यटकों को अलग अंदाज में मेला घुमाने की भी व्यव्स्था की गई है।
इस बार जो पर्यटक आमसान से मेले को देखना चाहेंगे उनके लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था होगी। मेले की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से करीब 1500 पुलिसकर्मियों को यहां ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी हर कोने पर नजर रखी जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा, फरीदाबाद, सूरजकुंड क्राफ्ट मेला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद कृष्णपाल गुर्जर, Surajkund Crafts Mela, Faridabad, CM Manohar Lal Khattar, Telangana, तेलंगाना, Krishnapal Gurjar