विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2018

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा बरकरार

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सिवान में दो भाईयों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है.

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा बरकरार
शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.
नई दिल्ली:

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सिवान में दो भाईयों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है. हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया था और शहाबुद्दीन ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी. अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI रंजन गोगोई की बेंच ने शहाबुद्दीन के वकीलों से कहा कि इस दोहरे हत्याकांड के गवाह तीसरे भाई राजीव रोशन की कोर्ट में गवाही देने जाते समय हत्या क्यों की गई ? इस हमले के पीछे कौन था. सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के फैसले में दखल नहीं देगा. इस अपील में कुछ नहीं है. 
 

शहाबुद्दीन ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती, बिहार सरकार को नोटिस

दरअसल अगस्त में 2004 में सिवान में सतीश और गिरीश रोशन की एसिड अटैक कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 9 दिसंबर 2015 को निचली अदालत ने शहाबुद्दीन व अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 2017 में पटना हाईकोर्ट ने भी इसे बरकरार रखा. आपको बता दें कि 6 जून 2014 को इस मामले के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजीव रोशन पीड़ितों के भाई थे. 

शहाबुद्दीन को एकान्त कारावास में नहीं, बल्कि उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है: तिहाड़ जेल 

VIDEO : मेरे घर में हमारे पिता ही सबसे बड़े नेता- तेजस्वी यादव.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com