सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के खिलाफ PIL पर अगले सप्ताह सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के खिलाफ PIL पर अगले सप्ताह सुनवाई

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।

प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर, न्यायाधीश आर भानुमति और न्यायाधीश यूयू ललित की पीठ ने कहा, ‘‘इसे अगले सप्ताह के लिए अधिसूचित कीजिए।’’ वकील एमएल शर्मा ने इस मुद्दे पर दायर जनहित याचिका को तत्काल अधिसूचित किए जाने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर ही अदालत ने यह निर्देश दिया।

याचिका में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में होर्स ट्रेडिंग मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों की भूमिका की जांच की मांग की गई है।

याचिका में मंत्रीमंडल के सदस्यों की भी जांच किए जाने की मांग की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com