विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

एक दोषी के मृत्युदंड पर रोक के दिल्ली हाईकोर्ट के अधिकार का परीक्षण करेगा शीर्ष न्यायालय

एक दोषी के मृत्युदंड पर रोक के दिल्ली हाईकोर्ट के अधिकार का परीक्षण करेगा शीर्ष न्यायालय
नई दिल्‍ली: उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस दलील के परीक्षण का फैसला किया कि दिल्ली उच्च न्यायालय को किसी ऐसे अपराध में मौत की सजा का सामना कर रहे दोषी की याचिका पर सुनवाई का अधिकार नहीं है, जिसे छत्तीसगढ़ में अंजाम दिया गया.

छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय सिर्फ इस आधार पर ऐसे दोषी की याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकती कि उसकी दया याचिका राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले राष्ट्रपति ने खारिज की.

शीर्ष न्यायालय ने छत्तीसगढ़ सरकार से कहा कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के छह दिसंबर के आदेश के खिलाफ एक अपील दाखिल करे. उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज किया जाना दिल्ली में कार्रवाई का आधार बनाती है.

छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर उच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया था.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो मार्च 2015 को सोनू सरदार के मृत्युदंड पर रोक लगा दी थी. सरदार ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, छत्तीसगढ़ सरकार, दिल्ली उच्च न्यायालय, मौत की सजा, Supreme Court (SC), Chattisgarh Government, Delhi High Court, Death Sentence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com