बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली:
BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में ठाकुर ने इस आरोप से इनकार किया है कि उन्होंने लोढ़ा पैनल की सिफारिश में रुकावट डालने की कोशिश की.
उन्होंने हलफनामे में कहा कि ICC के CEO को नहीं कहा कि लोढा पैनल की CAG सदस्य की नियुक्ति से सरकारी दखल होगा जिससे ICC, BCCI को निलंबित कर सकता है.
ठाकुर ने कहा है कि ये बात ICC के वर्तमान चेयरमैन शशांक मनोहर ने कही थी. उन्होंने शशांक मनोहर से पूछा था कि क्या ये बात उन्होंने कही थी जब वो BCCI के अध्यक्ष थे. अब वो बताएं कि अब ICC चेयरमैन के तौर पर उनकी क्या राय है?
वहीं मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से पूछा -
उन्होंने हलफनामे में कहा कि ICC के CEO को नहीं कहा कि लोढा पैनल की CAG सदस्य की नियुक्ति से सरकारी दखल होगा जिससे ICC, BCCI को निलंबित कर सकता है.
ठाकुर ने कहा है कि ये बात ICC के वर्तमान चेयरमैन शशांक मनोहर ने कही थी. उन्होंने शशांक मनोहर से पूछा था कि क्या ये बात उन्होंने कही थी जब वो BCCI के अध्यक्ष थे. अब वो बताएं कि अब ICC चेयरमैन के तौर पर उनकी क्या राय है?
वहीं मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से पूछा -
- क्या आप लिखित में अंडरटेकिंग देने को तैयार हैं कि आप लोढा पैनल की किन-किन सिफारिशों को लागू कर चुके हैं.
- और कितने वक्त में बाकी सिफारिशों को लागू करेंगे
- आप लगातार कोर्ट के आदेशों में रुकावट पैदा कर रहे हैं
- लोढा पैनल का भी यही मानना है कि BCCI सिफारिशों को लागू नहीं करना चाहता, इसलिए पदाधिकारियों को हटा देना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं