विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2021

वर्चुअल सुनवाई की दिक्कतों से परेशान सुप्रीम कोर्ट, जजों की बेंच ने कहा- काम करना हो रहा मुश्किल

जस्टिस संजय किशन कौल की एक बेंच ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वर्चुअल कोर्ट सिस्टम के तहत सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वर्चुअल सुनवाई की दिक्कतों से परेशान सुप्रीम कोर्ट, जजों की बेंच ने कहा- काम करना हो रहा मुश्किल
मार्च से ही कोविड के चलते ऑनलाइन सुनवाई कर रहा है सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल कोर्ट सिस्टम (Virtual Court System) के चलते अपनी कार्यक्षमता पर पड़ रहे असर को लेकर खिन्नता जताई है. कोर्ट ने कहा है कि इसके चलते कोर्ट की उचित तरीके से कार्यवाही चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट को उसके वर्चुअल कोर्ट सिस्टम में ऐसी कोई दिक्कत नहीं आ रही है.

बता दें कि शीर्ष अदालत पिछले साल मार्च से कोविड-19 के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रहा है. जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने 5 जनवरी के अपने एक आदेश में कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट में हमारे वर्चुअल कोर्ट सिस्टम में आ रही अक्षमताओं को लेकर हम अपनी परेशानी सामने रखना चाहते हैं, जबकि यहीं काम कर रही दिल्ली हाईकोर्ट के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है.'

जस्टिस कौल के अलावा जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस हृषिकेश रॉय वाली इस बेंच ने कहा कि 'हम कल से डिसकनेक्शन, आवाज गूंजने जैसी समस्याएं झेल रहे हैं. वर्चुअल सुनवाइयों में दिक्कत आ रही है, चाहे सामने एक ही व्यक्ति कनेक्टेड हो. ज्यादा लाइसेंस लिए जाने की बात के बावजूद यह परेशानियां सामने आ रही हैं, जो समझ नहीं आ रहा है. हमें बस अपनी ही आवाज गूंजती हुई सुनाई नहीं दे रही है.'

यह भी पढ़ें : EVM बैन कर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने वाली याचिका SC में खारिज

बेंच ने कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को इस मामले को देखने के निर्देश दिए हैं. बेंच ने कहा कि 'हमने सेक्रेटरी जनरल को इस मामले को देखने को कहा है क्योंकि वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही करना बहुत मुश्किल हो रही है.'

कोर्ट ने यह टिप्पणियां छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से पिछले साल दिसंबर में पास किए गए एक आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान की.

राज्य का कर्तव्य है कि वो सस्ती चिकित्सा का प्रावधान करे : सुप्रीम कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com