सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के मामले में गोवा पुलिस की अर्जी पर तरुण तेजपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. गोवा पुलिस (Goa police) ने तेजपाल के खिलाफ ट्रायल पूरा करने के लिए और मोहलत मांगी है.
गोवा पुलिस की ओर से सोमवार को पेश एसजी तुषार मेहता ने कहा कि पीड़िता फेफड़ों की समस्या से पीड़ित है और फिलहाल यात्रा नहीं कर सकती. लिहाजा जांच पूरी करने के लिए और वक्त चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई 15 अक्टूबर तक टालते हुए तेजपाल से जवाब मांगा.
इससे पहले 19 अगस्त 2019 को तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था. तब सुप्रीम कोर्ट ने तेजपाल की याचिका को खारिज करते हुए यौन उत्पीड़न के इस मामले में मुकदमे की सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया था. शीर्ष कोर्ट ने गोवा की निचली अदालत में मामले की सुनवाई पर लगी रोक हटा ली थी. साथ निचली अदालत को निर्देश दिया था कि मामले में छह महीने में ट्रायल पूरा किया जाए.
तेजपाल पर महिला सहकर्मी से रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप है. वर्ष 2017 में गोवा की निचली अदालत ने तेजपाल पर रेप और यौन उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए थे. इसे तरुण तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं