यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सुप्रीम कोर्ट ने इच्छामृत्यु का मामला संविधान पीठ को स्थानांतरित किया

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने इच्छामृत्यु (वॉलिटरी पैसिव यूथेनेशिया) के एक मामले में दायर याचिका को संविधान पीठ को स्थानांतरित कर दिया है। यह याचिका मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकीं एक मरीज की तरफ से दायर किया गया है, जिनकी चिकित्सीय रूप से ठीक होने की संभावना क्षीण है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सतशिवम की पीठ ने मामले को स्थानांतरित करते हुए कहा कि अरुण शानबाग के इच्छामृत्यु मामले में न्यायालय द्वारा पूर्व में सुनाया गया फैसला एक निश्चित प्रक्रिया पर आधारित था, जो स्पष्ट नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह किसी तरह के निर्देश नहीं दे  रहे और मामले के हर आयाम की सुविस्तृत तरीके से जांच के लिए इसे संविधान पीठ को स्थानांतरित कर रहे हैं।