विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति मामला : फिलहाल एक्टिंग डायरेक्टर बने रहेंगे राकेश अस्थाना

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति मामला : फिलहाल एक्टिंग डायरेक्टर बने रहेंगे राकेश अस्थाना
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए कमेटी की मीटिंग दिसंबर के आखिर में होगी. फिलहाल सीबीआई के एक्टिंग डायरेक्टर राकेश अस्थाना पद पर बने रहेंगे. नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, CJI और नेता विपक्ष की कमेटी की मीटिंग होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि डायरेक्टर के लिए यह माटिंग काफी पहले ही हो जानी चाहिए थी. उम्मीद है जल्द ही नया डायरेक्टर चुना जाएगा. केंद्र की ओर से AG ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में व्यस्त थे. कौन से अफसर को कहां तैनात किया जाएगा ये सरकार तय करेगी. अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी.

सीबीआई के एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर राकेश अस्थाना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. केंद्र से दो मुद्दों पर भी जवाब मांगा था कि पूर्व स्पेशल आर के दत्ता का सीबीआई में टेन्योर कम करके गृह मंत्रालय में बिना कमेटी की सिफारिश के कैसे भेजा गया? दत्ता कोल और 2G घोटाले की जांच में शामिल थे और सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इससे जुड़े अफसरों को ट्रांसफर करने से पहले कोर्ट की अनुमति लेनी होगी तो उन्हें ट्रांसफर कैसे किया गया ?

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सीबीआई के एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ कॉमन कॉज की ओर से अर्जी दाखिल कर नियुक्ति को चुनौती दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ की ओर से एडवोकेट प्रशांत भूषण ने अर्जी में कहा है कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पीएम, नेता प्रतिपक्ष और CJI करते हैं जबकि इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है, जिन्हें नियुक्त किया जाना था उन्हें ट्रांसफर कर दिया गया.

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को एक्टिंग डायरेक्टर बनाया गया है.याचिका में आरोप लगाया गया है कि सरकार ने मनमाना किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, राकेश अस्थाना, सीबीआई डायरेक्टर, Supreme Court, Rakesh Asthana, Cbi Director