विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

सुप्रीम कोर्ट ने वीके सिंह को जारी किया अवमानना नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने वीके सिंह को जारी किया अवमानना नोटिस
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह का फाइल फोटो
नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को नोटिस जारी कर यह बताने के लिए कहा है कि उम्र विवाद मुद्दे पर शीर्ष अदालत के फैसले पर सवाल उठाने के लिए क्यों नहीं उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए।

न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा और न्यायमूति एचएल गोखले की विशेष पीठ ने जनरल वीके सिंह के बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया। यह बयान 22 सितंबर को एक अखबार में छपा था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 23 अक्टूबर तय की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com