यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'बंद' को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकारों से मांगा जवाब

खास बातें

  • 'बंद' पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी करके चार हफ्तों में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बंद को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन बताया है।
नई दिल्ली:

'बंद' पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी करके चार हफ्तों में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बंद को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन बताया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बंद में 2007 के निर्देशों का पालन नहीं होता और न ही इससे होने वाले नुकसान की भरपाई हो पाती है। इससे पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी का काफी नुकसान होता।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है कि बंद से जो नुकसान होता है उसकी भरपाई आखिर किससे की जाए।