विज्ञापन
This Article is From May 10, 2018

दिल्ली में प्रदूषण मामला: दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट- क्या आप रिमोट सेंसिंग मशीन खरीदेंगे?

अमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने बताया कि हॉंगकांग और चीन में ये तकनीक चल रही है

दिल्ली में प्रदूषण मामला: दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट- क्या आप रिमोट सेंसिंग मशीन खरीदेंगे?
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या वह दिल्ली में प्रदूषण को मापने के लिए रिमोट सेंसिंग मशीन खरीद सकता है? अमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने बताया कि हॉंगकांग और चीन में ये तकनीक चल रही है. रिमोट सेंसिंग मशीन रोड साइड पर लगाई गई हैं. 

उन्होंने बताया कि ये डीजल वाहनों का उत्सर्जन बताता है. इनके जरिए वाहनों के नंबर प्लेट को सेंसिंग किया जाता है और ये 
नाइट्रोजन ऑक्साइड NOX और सल्फर ऑक्साइड SOX का पता लगाता है. कोलकाता और पुणे में पायलेट प्रोजेक्ट चल रहा है.

आगे उन्होंने बताया कि एक मशीन 2.5 करोड की है और दिल्ली के लिए 10 मशीनें चाहिए. ये रकम ग्रीन सेस से ली जा सकती है. दिल्ली सरकार को जुलाई में जवाब देना है
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com