विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से फूड सेफ्टी ऐक्ट बनाने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से फूड सेफ्टी ऐक्ट बनाने को कहा
नई दिल्ली:

मिलावटी दूध के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सरकार फ़ूड सेफ़्टी ऐक्ट में सुधार के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लेकर आएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में भी सरकार से क़ानून में संशोधन करने को कहा था। केन्द्र ने 13 मार्च को क़ानून में संशोधन का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन, अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ।

कोर्ट ने सरकार से चार हफ़्तों में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा है। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से क़ानून में संशोधन करके मिलावटखोरी की सज़ा को छह महीने से बढ़ाकर उम्रक़ैद में बदलने को कहा था।

समय समय पर देश के अलग अलग हिस्सों से मिलावटी दूध की खबरें आती रहती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिलावटी दूध, मिलावटी खाद्य पदार्थ, सुप्रीम कोर्ट, फूड सेफ्टी ऐक्ट, केंद्र सरकार, नरेंद्र मोदी सरकार, Adulterated Milk, Adulterated Food Items, Food Safety Act, Central Government, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com