
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पैनल की रिपोर्ट पर 31 हफ्ते के गर्भपात की इजाजत दी
मुंबई के जेजे अस्पताल में 8 सितंबर को गर्भपात होगा
रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी या गर्भपात में जोखिम एक समान
जेजे अस्पताल के पैनल की रिपोर्ट में कहा गया था कि बच्ची का गर्भपात किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर बच्चे की डिलीवरी होती है या गर्भपात होता है तो जोखिम एक समान है.
यह भी पढ़ें : यूपी में पड़ोसी ने 13 साल की लड़की के साथ किया बलात्कार, गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट को तय करना था कि 13 साल की रेप पीड़ित के 31 हफ्ते के गर्भ के गर्भपात कराने की इजाजत दी जाए या नहीं. सोमवार को हुई सुनवाई में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम में बताया था कि अभी तक मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट नहीं आ पाई है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मुम्बई में बरसात के चलते बच्ची का मेडिकल परीक्षण तय दिन में नहीं हो पाया था. एक सितम्बर को पीड़ित का मेडिकल परीक्षण हुआ था.
VIDEO : नाबालिग से दुष्कृत्य
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई स्थित सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड को गर्भपात के लिए परीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा था. बच्ची की मां ने 30 हफ्ते के गर्भ का गर्भपात कराने की अर्जी दाखिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं