विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

नए सांसदों के लिए गलत उदाहरण पेश नहीं करें वरिष्ठ सांसद : सुमित्रा महाजन

नए सांसदों के लिए गलत उदाहरण पेश नहीं करें वरिष्ठ सांसद : सुमित्रा महाजन
नई दिल्ली:

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लगातार की जा रही टोका- टोकी से नाराज अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें सलाह दी कि नवनिर्वाचित सांसदों के समक्ष गलत उदाहरण पेश करने से बचना चाहिए।

सुमित्रा महाजन ने कहा,  यह कोई तरीका नहीं है। कई सारे नए सदस्य आए हैं और कुछ कई साल बाद लौटे हैं। कृपया तभी बोलिए जब आपको समय दिया जाए। इस प्रकार की टोका-टोकी सही नहीं है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि इस प्रकार का व्यवधान नए सदस्यों के लिए अच्छा उदाहरण पेश नहीं करेगा।

अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने की और भाजपा सरकार की विकास योजनाओं की रूपरेखा पेश करने के साथ ही पिछली संप्रग सरकार के कार्य प्रदर्शन की आलोचना की जिसका विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों सुल्तान अहमद , कल्याण बनर्जी , कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और अधीर रंजन चौधरी ने रूडी की टिप्पणियों पर कड़ा विरोध जताया और उनसे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष, संसद, Sumitra Mahajan, Sumitra Mahajan In Lok Sabha, Parliament