Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि बोफोर्स विवाद की तरह ही लोग कोयला आवंटन में गड़बड़ी के मामले को भी भूल जाएंगे। दूसरी ओर, बीजेपी ने शिंदे के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जनता को सब याद रहता है। आगामी चुनावों में जनता सबक सिखा देगी।
दूसरी ओर, बीजेपी ने शिंदे के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जनता को सब याद रहता है। आगामी चुनावों में जनता सबक सिखा देगी।
दरअसल सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि बोफोर्स विवाद की तरह ही लोग कोयला आवंटन में गड़बड़ी के मामले को भी भूल जाएंगे। शिंदे ने यह बयान पुणे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया था।
जब पत्रकारों ने उनसे इस मामले में सवाल किए तो शिंदे ने कहा कि लोगों को याद भी नहीं होगा कि एनडीए सरकार के दौरान पेट्रोल पंप आवंटन में कितना बड़ा घोटाला हुआ था।
शिंदे के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और कहा कि कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि बोफोर्स घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस की चुनाव में क्या हालत हुई थी। बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि शिंदे का यह बयान गैर-जिम्मेदाराना है और जनता की याददाश्त कमज़ोर नहीं है, उसे सभी घोटाले अच्छी तरह याद हैं।
शिंदे के इस बयान पर जेडीयू नेता शरद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शिंदे को अपने मंत्रालय का काम देखना चाहिए और उन्हें बयानबाजी से बचना चाहिए। वहीं इस मुद्दे पर लेफ्ट के नेता डी राजा ने कहा कि बोफोर्स घोटाले के बाद से कांग्रेस कभी भी बहुमत नहीं ला पाई है और उसे लगातार नुकसान ही हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुशील कुमार शिंदे, कोयला घोटाला, कोल-गेट, बोफोर्स घोटाला, Sushil Kumar Shinde, Coal Scam, Coal-gate, Bofors Scam