विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2011

गिरफ्तार सुधींद्र कुलकर्णी के बचाव में उतरी भाजपा

नई दिल्ली: नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार किए गए लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी का बचाव करते हुए भाजपा ने कहा कि इस मामले का पर्दाफाश करने वालों को आरोपी नहीं बनाया जा सकता। पार्टी ने इस बात पर हैरानी जताई कि जिन लोगों को इस घोटाले से फायदा पहुंचा, उनसे पूछताछ तक नहीं की जा रही है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने इस मामले के आरोपी सपा के पूर्व नेता अमर सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि जब अन्य लोगों पर रिश्वत देने का आरोप हो तो मामले का पर्दाफाश करने वालों पर जालसाजी का आरोप नहीं लगाया जा सकता। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नोट के बदले वोट घोटाले में भाजपा के तत्कालीन तीन सांसदों को दिए जाने वाले धन की व्यवस्था की। जेटली ने कहा कि सीबीआई और पुलिस रिश्वत लेने वालों का पर्दाफाश करने के लिए अकसर ऐसा करती है। कुलकर्णी को जुलाई 2008 में हुए नोट के बदले वोट घोटाले में कथित रूप से शामिल होने के लिए अदालत ने एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, कांग्रेस और सपा पर उंगली उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने हैरत जताई कि जिन लोगों को इस घोटाले से फायदा हुआ, उनसे सवाल तक नहीं किया गया जबकि मामले का पर्दाफाश करने वालों को जेल भेज दिया गया है। निर्मला ने कहा, जिन लोगों को नोट के बदले वोट घोटाले से फायदा हुआ, जिन्होंने अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों को नोटों की तिजोरियां दिखाईं, उनसे पूछताछ तक नहीं की गई। हमें इस बात की चिन्ता है कि इस घोटाले के कारण जो सत्ता में बने रहे, उन्हें जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए बुलाया तक नहीं।उन्होंने आरोप लगाया कि यह एकतरफा जांच है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरफ्तार, सुधींद्र कुलकर्णी, भाजपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com