गंगा सफाई को लेकर केंद्र सरकार के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट ने असंतुष्टि जताई है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से गंगा की सफाई के मामले में एक समयसीमा बताने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि सरकार बताए कि गंगा कब तक और किस तरीके से साफ होगी। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने जैसा हलफनामा दिया है, उससे तो गंगा को साफ होने में 200 साल लग जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से गंगा की सफाई पर चरणबद्ध योजना देने को कहा।
कोर्ट ने कहा कि सरकार चरणबद्ध योजना के जरिये आम आदमी को समझ आने वाले एक्शन प्लान लेकर आए। कोर्ट ने कहा कि पता नहीं हमारी पीढ़ी साफ गंगा देख पाएगी या नहीं, लेकिन कम से कम अगली पीढ़ी को साफ गंगा देने की कोशिश की जाए। अदालत ने नए हलफनामे के लिए सरकार को तीन हफ्ते का वक्त दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं