विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में गरज के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी को ‘‘भारी बर्फबारी’’ हो सकती है.

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में गरज के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ राज्यों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी को ‘‘भारी बर्फबारी’’ हो सकती है. आईएमडी ने कहा है, ‘‘अफगानिस्तान के मध्य भाग पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ने का अनुमान है. इससे अगले 24 घंटे में दक्षिणी पाकिस्तान और पड़ोस में तूफानी प्रवाह बनने की आशंका है.’’ 

भारत का सुपर कंप्‍यूटर 'मिहिर' किसानों की आय दोगुनी करने में करेगा मदद

पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम की ओर से हवा से प्रेरित गैर मानसूनी वर्षा प्रारूप है. उत्तर-पश्चिम और इससे लगे मध्य भारत के मैदानी इलाके में 11 फरवरी से अफगानिस्तान की ओर से इस पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के बीच टकराव होगा. 

वीडियो : मौसम की सटीक जानकारी देगा मिहिर

इस दो प्रणाली के प्रभाव से 13 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है.मौसम विभाग ने कहा, ‘‘11-13 फरवरी के बीच उत्तरी और मध्य भारत में छिटपुट से लेकर कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है.’'  हालांकि , देश के बाकी हिस्से में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 फरवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान और विदर्भ के छिटपुट स्थानों पर आंधी तूफान तथा ओलावृष्टि होने की आशंका है. 

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में गरज के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com