
कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण पद संभालने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए प्रियंका गांधी ने आज इसे बेबुनियाद अफवाह करार दिया।
प्रियंका ने यहां जारी एक बयान में कहा, कांग्रेस पार्टी में मेरे विभिन्न पद संभालने के बारे में लगातार लगाई जा रहीं अटकलें और जिस तरीके से यह मुद्दा उठाया गया वह सही नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं सभी संबंधित लोगों के प्रति बहुत आभारी रहूंगी अगर वे इस तरह की बेबुनियाद अफवाहों को हवा देने से बचते हैं।'
प्रियंका का यह बयान उन अटकलों को खत्म करने का प्रयास है जिसमें कहा जा रहा था कि प्रियंका औपचारिक रूप से कांग्रेस महासचिव का पद या उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख का पद संभाल सकती हैं।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कल कहा था कि पार्टी चाहती है कि गांधी परिवार के सभी तीनों सदस्य नेतृत्व की भूमिका संभालें। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था 'देशभर में हर कोई चाहता है कि गांधी परिवार के सभी सदस्यों को राजनीति में आना चाहिए। हम चाहते हैं कि तीनों पार्टी की कमान संभालें।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं