विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2013

मुजफ्फरनगर में रामलीला के दौरान पथराव, तनाव बढ़ा

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात रामलीला के दौरान पथराव किया, जिसके बाद रामलीला स्थल पर अफरातफरी मच गई। पत्थर लगने से एक महिला घायल हो गई। क्षेत्र में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

जिले के कवाल गांव में शुक्रवार रात रामलीला मंचन के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने दर्शकों की तरफ दो पत्थर फेंके, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। कवाल वही गांव है, जहां विगत 27 अगस्त को छेड़खानी की एक घटना को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की मौत के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी और 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

पत्थर लगने से सविता नाम की एक स्थानीय महिला घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

स्थानीय थाने (बुढ़ाना) के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र भड़ाना ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गई है।

भड़ाना ने कहा कि पथराव करने वाले शरारती तत्वों की खोज की जा रही है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि यह शरारती तत्वों द्वारा जिले का माहौल खराब करने की कोशिश है।

बीते 24 घंटों के दौरान जिले के भोपा इलाके में एक युवक और आर्यापुरी में एक महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में तनाव, रामलीला में पत्थरबाजी, Muzaffarnagar, Stone Pelting At Ramlila
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com